भिलाई सेल के मार्केटिंग डिवीजन ने शनिवार को साइकिल रैली निकाली। रैली सेक्टर 1 कार्यलय से सुबह 10ः30 बजे निकाली। रैली सेंट्रल एवेन्यू से होते हुए सिविक सेंटर पहुंच कर अर्जुन रथ के पास मौजूद लोगो को पंपलेट वितरण तथा कंपनी के प्रोडक्ट की जानकारी दी गई। रैली को एसआरएम नीरज मिततल ने सेल सिक्योर टीएमटी की तख्ती दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक एवं महाप्रबंधक (विक्रय) हरीश पांडे सत्यबल्लभ आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।