Sun. Dec 22nd, 2024

छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना अंतर्गत ग्राम अकोला में एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या हो गई है। खबरों के अनुसार हत्‍यारे ने पति-पत्नी और दो बच्चों की कुल्‍हाड़ी से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया।

भिलाई।  छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना अंतर्गत ग्राम अकोला में एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या हो गई है। खबरों के अनुसार हत्‍यारे ने पति-पत्नी और दो बच्चों की कुल्‍हाड़ी से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना आधी रात की बताई जा रही है। मृतक ओडिशा का मूल निवासी भोलानाथ बाड़ी किराए में लेकर परिवार समेत निवास रहता था। सूचना मिलते ही एसपी डा. अभिषेक पल्लव सहित कुम्हारी थाने का पूरा अमला वहां पहुंच गया है। डाग स्क्वाड टीम के आलावा फोरेसिक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंच गया। हत्या का कारण अभी अज्ञात है।

कुम्हारी के पास अकोला गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या हुई है। सिर पर कुल्हाड़ी मारकर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के कारण आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुम्हारी पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। यह घटना मुरमुंदा के समीप स्थित ग्राम अकोला की है। जहां उडी़सा के मूल निवासी भोलानाथ बाड़ी किराए में लेकर परिवार समेत निवास रहता था।

Spread the love

Leave a Reply