Sun. Dec 22nd, 2024

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पिछले कुछ वर्षों से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं।  लालू प्रसाद यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, किडनी संबंधित बीमारियों  का सामना कर रहे हैं।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू यादव को इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत दे दी है। उन्होंने अदालत से 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक इलाज के लिए सिंगापुर जाने की अनुमति मांगी थी। वह फिलहाल चारा घोटाले मामले में जमानत पर बाहर हैं। बता दें कि लालू पिछले कुछ वर्षों से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं।  लालू प्रसाद यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, किडनी संबंधित बीमारियों  का सामना कर रहे हैं। सिंगापुर में उनकी बेटी रोहिणी आचार्या भी रहती हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं।वहीं आईआरसीटीसी घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को राहत दे दी है। अदालत ने सीबीआई की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए तेजस्वी को और समय दे दिया है। बता दें कि इस याचिका में सीबीआई ने उनकी जमानत रद्द करने की मांग की थी। कोर्ट ने तेजस्वी यादव को  18 अक्टूबर, 2022 को पेश होने के लिए भी कहा।

Spread the love

Leave a Reply