दो मंजिला घर का छज्जा गिरने से मासूम की मौतखोड़ा।परिजन व पड़ोसी घायल लक्ष्य को पास के एक अस्पताल में ले गए जहां पर चिकित्सक ने लक्ष्य को हाई सेंटर में उपचार कराने कहा।सबसे छोटा होने के चलते परिवार में सबका लाडला भी था।
खोड़ा। प्रताप विहार में रविवार रात को घर के बाहर कुर्सी पर बैठे साढ़े चार वर्षीय मासूम के ऊपर दूसरी मंजिल का छज्जा गिर गया। घायल मासूम को परिजन व पड़ोसियों ने नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में मासूम की उपचार के दौरान मौत हो गई। खोड़ा के प्रताप विहार में लालमन अपने 50 गज के दो मंजिला मकान में परिवार संग रहते हैं। वह पेंट का काम कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। लालमन के बड़े बेटे 19 वर्षीय दीपक ने बताया कि घर पर रविवार रात को नवरात्र की तैयारी चल रही थी। घर के बाहर कुर्सी पर लक्ष्य बैठा था। रात करीब नौ बजे दूसरी मंजिल का छज्जा भरभरा कर गिर गया। तेज आवाज होने पर परिजन और पड़ोसी मौके की ओर दौड़े। तब तक लक्ष्य गिरे मलबा से दब गया था। परिजन व पड़ोसी घायल लक्ष्य को पास के एक अस्पताल में ले गए जहां पर चिकित्सक ने लक्ष्य को हाई सेंटर में उपचार कराने कहा। परिजनों ने स्थानीय सभासद की मदद से घायल को नोएडा सेक्टर 62 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान करीब आधे घंटे बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं सोमवार को परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार किया। हालांकि शाम को नोएडा पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। देर शाम परिजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था लक्ष्य
लालमन के परिवार में पत्नी किरन, तीन बेटों में लक्ष्य के अलावा 19 वर्षीय दीपक, 18 वर्षीय रवि व 14 वर्षीय एक बेटी सोनी है। परिवार में लक्ष्य सबसे छोटा था। सबसे छोटा होने के चलते परिवार में सबका लाडला भी था।
चार दशक पुराना है मकान लालमन का मकान का करीब तीन चार दशक से भी पुराना है। दो में से नीचे वाली मंजिल सड़क से नीचे बैठी हुई है। हादसे के दौरान दूसरी मंजिल के छज्जे का काफी मलबा नीचे गिरा था। घर के बाहर पड़ा मलबा और टूटी कुर्सी हादसे को बयां कर रहा था। लालमन के बेटे दीपक ने बताया कि परिवार पुश्तैनी मकान में बिजली व पानी के कनेक्शन बिना ही रह रहा है। पारिवारिक विवाद के चलते इस तरह की दिक्कत चल रही है। वह नगर पालिका के टैंकर से पानी स्टोर करते हैं। अभी दोबारा बिजली कनेक्शन नहीं हो पाया है।