नेहरू युवा केंद्र दुर्ग व युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बीते दिवस ग्राम मतवारी में प्रेरणा युवती व युवा क्लब मतवारी के सहयोग से विकास दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी नितिन कुमार शर्मा थे। अध्यक्षता ग्राम सरपंच केसरी साहू ने की। शर्मा ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और देश का विकास किसी बड़े स्तर पर ही हो यह जरूरी नहीं है। जबकि देश का विकास करने के लिए हमें व्यक्तिगत विकास पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। जब देश का हर व्यक्ति आत्म निर्भर बन जाएगा तो देश स्वतः ही आत्म निर्भर बन जाएगा। मास्टर ट्रेनर जितेंद्र सोनी ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए स्वयं को जानना बहुत जरूरी है। स्वयं को जानने के लिए प्रतिदिन खुद के लिए समय देना जरूरी है। इस अवसर पर जितेंद्र सोनी, उपसरपंच आनंद राम साहू, लोकराम साहू, महेंद्र साहू मौजूद थे।