भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने पांच दशक में पहली बार ठेका श्रमिकों को दिए जाने वाले बोनस को लेकर जारी सर्कुलर में त्योहार से पहले देने की बात कही है। ठेकेदार को हर साल परिपत्र जारी किया जाता है। यहां राहत की बात यह है कि प्रबंधन ने ठेका मजदूरों की मांग को लेकर सकारात्मक पहल किया है। जिससे ठेका मजदूरों में खुशी की लहर है। बीएसपी में करीब 17 हजार से अधिक ठेका श्रमिक काम करते हैं। इसका लाभ इन सभी श्रमिकों को मिलेगा। सीटू के नेतृत्व में ठेका मजदूरों के प्रदर्शन के बाद संयंत्र प्रबंधन ने वादे के मुताबिक बीएसपी ठेका प्रकोष्ठ विभाग के राहुल थोटे (प्रबंधक कार्मिक) ने त्योहार पूर्व बोनस भुगतान का परिपत्र बीएसपी के सभी ठेकेदारों को जारी किया। इसकी प्रतिलिपि तमाम प्रमुख नियोक्ता, सभी ठेका प्रचालन अधिकारी को जारी कर किया गया।