Sun. Dec 22nd, 2024

रईस फिल्म की तरह स्कूल बैग में गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पता चला है। उड़ीसा से स्कूल बैग में गांजा लेकर यात्री बस में सफर कर रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो युवती शामिल है, जिन्हें 8- 8 हजार रुपए का लालच देकर गांजा तस्करी कराया जा रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी स्वाति माहरा पति कासिम अली (29) निवासी आडावाल, जगदलपुर (बस्तर), सुजाता पति सुभाष बाघ (22) निवासी दिसारीगुड़ा जिला कोरापुट (उड़ीसा), अजय कुमार पिता श्यामलाल पंचाल (27) और मोहम्मद फरीद पिता मोहम्मद अहमद (34) दोनों निवासी कराहीयाना समरथ जिला झांसी (उप्र) के रहने वाले हैं। ये चारों ओडिशा से स्कूल बैग में 16 किलो 200 ग्राम गांजा लेकर यात्री बस से उत्तरप्रदेश जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बेमेतरा में सोमवार को नाकेबंदी की। गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। तभी एक यात्री बस में चेकिंग के दौरान चोरों आरोपी पकड़े गए। बेमेतरा व कबीरधाम जिले में गांजा तस्करी के लगातार सामने आ रहे हैं। ओडिशा का गांजा यूपी समेत अन्य प्रदेशों में खपाया जा रहा है।

चारों आरोपी के पास 1-1 स्कूल बैग था। तलाशी लेने पर बैग से 16.200 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक जब्त किए गांजे की कीमत 2.02 लाख रुपए है। वहीं 3 नग मोबाइल और एक हजार रुपए कैश भी जब्त किया गया है। मामले में नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(ख) के तहत कार्रवाई की गई है।जानकारी के मुताबिक पकड़े गए चारों तस्कर किसी मनबोध और 2 अन्य लोगों के संपर्क थे। जब ये चारों तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर उत्तरप्रदेश जाने के लिए निकले, तब वे लोग मोबाइल पर इनके संपर्क में थे। मोबाइल पर ही इन्हें कमांड मिल रहा था। आरोपियों के खुलासे के बाद मनबोध व 2 अन्य की तलाश में पुलिस जुट गई है। मामले में पूछताछ जारी है। फरार दो आरोपियों के बारे में सुराग जुटाई जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply