![](https://apnibaat.org/wp-content/uploads/2022/09/after-the-raids-the-onion-auction-begins-in-nashik_730X365.jpg)
खड़ी मालगाड़ी के वैगन में रखी प्याज के बोरियों को चोरी करने वाले आरोपितों को आरपीएफ अपराध गुप्तचर शाखा और बिलासपुर आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया,लेकिन अब तक प्याज की बोरियों का मालिक उसे लेने के लिए आरपीएफ पोस्ट नहीं पहुंचा। अब आरपीएफ जब तक प्याज की बोरियों की नीलामी आज दोपहर तीन बजे के बाद करेगी।जयरामनगर और गतोरा के बीच पिछले दिनों खड़ी मालगाड़ी से कुछ लोगों ने प्याज से भरी 23 बोरियां चोरी कर लिया था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ व आरपीएफ गुप्तचर शाखा की टीम अलर्ट हो गई। अलर्ट होने के साथ-साथ अज्ञात आरोपितों को ढूंढने के लिए जांच शुरू कर दी। तत्काल तत्परता का ही नतीजा है टीम ने दूसरे ही दिन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। चूंकि प्याज कच्चा माल है। इसलिए आरपीएफ चाह रही है कि जब तक न्यायालयीन प्रकरण चल रहा है तब तक प्याज की नीलामी कर जो भी राजस्व प्राप्त होगा संबधित को दे दिया जाएगा।हालांकि अभी रकम इसलिए नहीं दी जाएगी। न्यायालय से आदेश होने तक प्याज सड़ सकता है। इसलिए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है रविवार को प्याज की नीलामी होनी थी पर उसका मालिक नहीं पहुंचा ऐसी स्थिति में नीलामी की प्रक्रिया को एक दिन आगे बढ़ा दी गई है। आज दोपहर तीन बजे के बाद आरपीएफ पोस्ट कार्यालय परिसर में बोली लगाई जाएगी। सर्वाधिक रकम की बोली लगाने वाले को प्याज दे दिया जाएगा। हालांकि नीलामी के दौरान एक बड़ी चिंता इस बात की है कि कहीं प्याज खराब ना हो गए हो,क्योंकि जब्ती की कार्रवाई को लगभग एक सप्ताह गुजरने को है ऐसे में प्याज की रकम भी कम मिलने की संभावना जताई जा रही है।