दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के लखोली-रायपुर आरवी ब्लाक हट रेल खंड के बीच दोहरीकरण का काम तेज गति से जारी है।इस दौरान रैक के अभाव के कारण तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया गया है। रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई महीने से रायपुर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। एक तरफ रैक के अभाव में बिलासपुर से इतवारी के बीच की ट्रेन रद करनी पड़ रही है, तो दूसरी तरफ रायपुर से वाल्टेयर रेल लाइन दोहरीकरण काम करने के लिए गए ब्लाक की वजह से पहले से कई ट्रेनें रद चल रही हैं। बुधवार से रायपुर से टिटलागढ़ स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के पहिए 17 सितंबर तक थमे रहेंगे।इस ट्रेन में दुर्ग तक यात्री सफर करते हैं,लिहाजा उनकी परेशानी बढ़ेगी।रायपुर रेल मंडल में वाल्टेयर लाइन ही ऐसी है, जो कि अभी तक सिंगल थी।इस रेल लाइन को डबल बनाने के लिए रेलवे का इंजीनियरिंग, इलेक्टि्कल, रेल संरक्षा विभाग का अमला पिछले कई दिनों से रेलवे ट्रैक पर उतरकर दिन-रात काम कर रहा है।