
आवेदकों की समस्या सुना, पेंशन से जुड़े मामलों के जल्द निपटारा का निर्देश दिया
apnibaat.org
नरकटियागंज : प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सूरज कुमार सिंह ने आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने काउंटर पर आवेदकों की समस्या सुना और उनकी शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बीडीओ ने आरटीपीएस कर्मी राहुल कुमार और भीम कुमार को विशेष रुप से निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पेंशनधारियों से सम्बंधित कार्यों, विशेषकर बुजुर्ग और दिव्यांग आवेदकों की फाइलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए,जिससे उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।निरीक्षण के दौरान नगर के वार्ड संख्या 1 निवासी बुजुर्ग इंदिरा देवी ने बीडीओ से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि आवेदन देने के बावजूद उनका पेंशन अब तक स्वीकृत नहीं हुआ है। इस पर बीडीओ ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि आवेदन के 42 दिनों के भीतर पेंशन की सुविधा शुरु कर दी जाएगी।
बीडीओ ने यह भी कहा कि ठंढ के मौसम में बुजुर्गों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन स्वयं उनकी सहायता के लिए तत्पर है। उन्होंने आवेदकों से अपील की कि पेंशन या किसी अन्य कार्य के लिए बिचौलियों के झांसे में न आएं। सभी लोग सीधे आरटीपीएस काउंटर पर ही आवेदन करें।
Post Views: 3
