Fri. Sep 12th, 2025

जलवायु सहनशील डेयरी फार्म स्कूल का आयोजन, किसानों को मिलेगा व्यावहारिक प्रशिक्षण

apnibaat.org

पटना: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना ने राष्ट्रीय कृषि विज्ञान निधि परियोजना के अंतर्गत दिनांक 22 अगस्त 2025 को “जलवायु सहनशील डेयरी फार्म स्कूल” का शुभारंभ ब्रह्मस्थान के निकट भेलुरा रामपुर गाँव में किया। यह कार्यक्रम दिनांक 14 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान से डॉ. उज्ज्वल कुमार प्रभागाध्यक्ष, सामाजिक-आर्थिक एवं प्रसार, डॉ. कमल शर्मा प्रभागाध्यक्ष, पशुधन एवं मात्स्यिकी प्रबंधन, डॉ. अनिर्बान मुखर्जी वैज्ञानिक, डॉ. राकेश कुमार वैज्ञानिक एवं अजीत कुमार पाल वरिष्ठ अनुसंधान फेलो उपस्थित रहे। कार्यक्रम के क्रम में सभी वैज्ञानिकों ने डेयरी किसानों के साथ जलवायु परिवर्तन के डेयरी क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा किया। उन्होंने संभावित समाधान एवं सुझाव साझा किया। उन्होंने किसानों को बताया कि बदलते मौसम पैटर्न, अत्यधिक गर्मी एवं ठंढ़, असमय वर्षा तथा चारे की कमी जैसे कारक सीधे रुप से पशुओं के स्वास्थ्य एवं दूध उत्पादन को प्रभावित करते हैं। कार्यक्रम में भौगोलिक सूचना प्रणाली और फजी कॉग्निटिव मैपिंग जैसी उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गई। जिनके माध्यम से किसान जलवायु संवेदनशील हॉटस्पॉट की पहचान कर अपने प्रबंधन उपायों को सुदृढ़ बना सकते हैं। विशेषज्ञों ने जलवायु सहनशील नस्ल चयन, पशु आवास प्रबंधन, संतुलित आहार, हरा चारा की उपलब्धता और रोग नियंत्रण जैसे विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। इस कार्यक्रम में कुल 33 डेयरी किसानों ने सक्रिय भागीदारी की और अपने अनुभव साझा किया। किसानों ने वैज्ञानिकों से विभिन्न व्यावहारिक समस्या पर प्रश्न पूछा जिनका समाधान ऑन स्पॉट दिया गया। यह पहल लघु और सीमांत डेयरी किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी तथा क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन के अनुकूल टिकाऊ डेयरी उत्पादन प्रणाली विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply