एम्स पटना में शिवहर विधायक चेतन आनंद से मारपीट, फुलवारी शरीफ थाना में काण्ड अंकित
एसएन श्याम/क्राइम रिपोर्टर
पटना : बिहार विधानसभा में शिवहर से विधायक चेतन आनंद के साथ एम्स पटना परिसर में कथित तौर पर सुरक्षा गार्ड और कुछ मेडिकल स्टाफ के साथ विवाद हाथापाई और मारपीट का मामला उजागर हुआ है। उपर्युक्त घटना बुधवार मध्य रात 12 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, विधायक चेतन आनंद अपने कुछ समर्थकों के साथ एक रोगी से मिलने अस्पताल पहुंचे। इसी क्रम में अस्पताल के सुरक्षा गार्ड से उनकी बकझक हुई, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।” इसकी पुष्टि करते हुए पटना पश्चिम के पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि फुलवारीशरीफ थाना में काण्ड अंकित की गई है। शिकायत में दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की की बात कही गई है।” “एम्स प्रशासन की ओर से इस पूरे मामले को लेकर अलग से शिकायत दर्ज कराई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।” “फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।
गौरतलब है की विधायक चेतन आनंद गोपालगंज के तत्कालीन डीएम कृष्णैया हत्याकांड में सजा काट चुके बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र हैं। विधायक चेतन आनंद की मां लवली आनंद वर्तमान में सांसद है।