![](https://apnibaat.org/wp-content/uploads/2022/08/20210430103153_Indian_Oil_Petrol_pump-1024x678.jpg)
इंड़ियन आँयल काँरपोरेशन( आईओसी) ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल -जून तिमाही मे पेट्रोल 10रुपये प्रति लीटर के नुकसान पर बेचा है।
इसके अलावा ड़ीजल की विक्री पर कंपनी का प्रति लीटर 14 रुपये का नुकसान हुआ है। यही वजह है कि कंपनी को सवा दो साल मे पहली बार किसी तिमाही मे नुकसान उठाना पड़ा है। देश की सबसे बड़ी तेल शोधन और ईंधन की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी को चालू वित वर्ष 2022-2023 की पहली तिमाही मे 1,992 53 करोड रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित वर्ष की समान तिमाही मे कंपनी ने 5,941 37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।