Thu. Dec 26th, 2024

नायगांव में स्थित महादेव के प्राचीन मंदिर में शिवलिंग को हटाकर 3 फुट का गड्ढा करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विशेषज्ञों के मुताबिक, इस मंदिर में काफी धन छिपा हुआ है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि धन के लालच में ही चोरों ने शिवलिंग हटाकर खुदाई की होगी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. महाराष्ट्र के नांदेड़ में महादेव के एक प्राचीन मंदिर में स्थित शिवलिंग को हटाकर चोरी-छिपे तीन फुट का गड्ढा खोदा गया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है. मामला नायगांव तहसील के कुष्णुर इलाके का है. दरअसल, आईपीएस अधिकारी अर्चित चांडक को सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने मंदिर का शिवलिंग हटाकर चोरी-छिपे इस वारदात को अंजाम दिया है.

Spread the love

Leave a Reply