Tue. Dec 17th, 2024
APNI BAT/apnibaat.org
पटना। भारत-पाक युद्ध 1971 में भारत की अविस्मरणीय विजय की स्मृति में आयोजित विजय दिवस पर नरेंद्र मोदी विचार मंच ने बिहार के दो पत्रकारों को जन प्रहरी सम्मान प्रदान किया है। विजय दिवस का आयोजन पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित बिहार हितैषी पुस्तकालय में किया गया। इस अवसर पर मिशन न्यू इंडिया के बैनर तले पूर्व सैनिकों और महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। पटना की मेयर सीता शाहु ने भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव और  देश के जाने-माने क्राइम रिपोर्टर एसएन श्याम को पुष्पहार और मेडल देकर सम्मानित किया । प्रसिद्ध साहित्यकार, पत्रकार और फिल्म निर्माता प्रभात वर्मा को पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने मेडल देकर सम्मानित किया। विजय दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि सनातन की रक्षा के लिए भारतवासियों के बिखराव को रोकना होगा। आक्रांताओं के कार्रवाई का जवाब सक्रिय और सशक्त तौर पर देने की गंभीर आवश्यकता है। उन्होंने देशवासियों से अपील किया की ब टना नहीं है नहीं तो कटने से कोई नहीं रोक सकता। श्री यादव ने कहा एक रहेंगे तभी सेफ रहेंगे। इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि भाई चाणक्य भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए भारतवासियों को संगठित रहने और जातिवाद के चंगुल से निकालने की अपील की। विजय दिवस समारोह को पटना की मेयर सीता साहू , न्यू इंडिया मिशन के महामंत्री सुशील कुमार, बोधगया की जिला पार्षद डॉ ज्योति पासवान, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अजय प्रकाश, राजनीतिक कार्यकर्ता विनोद कुमार ने संबोधित किया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply