डीजीपी ने कमान संभालते ही अपराधियों के विरुद्ध मोर्चा खोला, हल्ला बोला, पस्त और सुस्त पुलिस कर्मियों को पुलिस सेवा से बर्खास्तगी की चेतावनी
एस एन श्याम/apnibaat.org
पटना। बिहार के नए पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने आज देर शाम निवर्तमान पुलिस महानिदेशक आलोक राज से डी जी पी का प्रभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद पुराने और नए दोनों डी जी पी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की। पुरानी पुराने डी जी पी आलोक राज ने एक और जहां अपने 105 दिनों के कार्यकाल की उपलब्धियां का ब्योरा दिया और सरकार को इतने दिनों तक डी जी पी रहने देने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं दूसरे और नए डी जी पी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपने सख्त तेवर दिखाने के लिए दिखाते हुए अपराध कर्मियों के खिलाफ हल्ला बोला और कहा कि बिहार में “रूल आफ लॉ” को बरकरार रखना उनका पहला उद्देश्य हो गया।
डी जी पी विनय कुमार ने कहा कि अपराधियों की चतुर्दिक घेराबंदी होगी ।अपराधियों के खिलाफ” स्पीडी ट्रायल” फिर शुरू होगा। अपराधियों द्वारा अपराध के माध्यम से अर्जित संपत्तियों को जप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं और नशीले पदार्थों के तस्करों की संपत्ति को जप्त करने का अधिकार
पहले जहां पुलिस के आर्थिक अपराध कोषांग को था वहीं अब यह अधिकार स्थानीय थाना को भी मिलेगा। आर्म्स एक्ट के मामले में भी पुलिस सख्त और कारगर कार्रवाई करेगी। श्री कुमार ने कहा कि रूल ऑफ़ ला को स्थापित करने के लिए पुलिस को जो भी नियम ,पद नियम, और अधिनियम है उन सभी को सशक्त रूप से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुराने केसों का भी अनुसंधान युद्ध स्तर पर होगा और अनुसंधान के मामले में जो भी पुलिस पदाधिकारी सुस्त और पस्त पाए जाएंगे उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा । डी जी पी विनय कुमार ने कहा कि विधि व्यवस्था से जुड़े आपराधिक मामलों में की भी समीक्षा होगी और जो भी अपराधी इसमें दोषी पाए जाएंगे उसे कीमत किसी भी कीमत पर छोड़ नहीं जाएगा ।यह
डी जी पी श्री कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य होगा की पुलिस विजिबल रहे और इसके लिए रोड पेट्रोलियम ,फूड पेट्रोलिंग ,नाइट, पेट्रोलिंग और इवनिंग पेट्रोलिंग को सशक्त तौर पर लागू किया जाएगा पुलिस के वरीय पदाधिकारी को भी अब सड़क पर रहना होगा और आम जनता को पुलिस पर भरोसा रह सके इसके लिए “पुलिस इज पब्लिक पब्लिक इज पुलिस” को चरितार्थ किया जाएगा।