Wed. Feb 5th, 2025

कतिपय तत्वों ने घर में घुसकर महिला की पिटाई, मामला में चार नामजद

नरकटियागंज : बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदिया वार्ड 19 की घटना है। जिसमें बताया गया है कि कतिपय तत्वों ने घर मे घुसकर एक महिला से मारपीट किया है। घटना 1 दिसंबर 2024 की बताई गई है। इस मामले में हरदिया वार्ड 19 निवासी गौरी सेठ ने शिकारपुर थाना में काण्ड अंकित कराया है। जिसमें हरदिया निवासी बलदेव प्रसाद, रेखा देवी, आदित्य कुमार, पायल कुमारी शामिल बताई गई है। आरोपी पूर्व के विवाद को लेकर गाली देते हुए उसके घर में घुस गए और मारपीट किया। मारपीट के दौरान उनके कपड़े फाड़ दिये गए, बीच बचाव करने पर उनके पति विजय को मारा पीटा गया।थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि काड अंकित कर पुलिस अनुसंधान कर रही है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply