Fri. Sep 12th, 2025

अहवर मनियारी नदी में डूबने से बालक की मौत

मझौलिया प्रखण्ड क्षेत्र में बुधवार को अहवर कुड़िया पंचायत के वार्ड 11 मुसहर टोली स्थित मनियारी नदी के छठ घाट पर नहाने के क्रम में एक बालक कन्हैया कुमार (08 वर्ष) की डूबने से मौत हो गयी। काफी परेशानी के बाद ग्रामीणों ने शव को नदी से बाहर निकाला। मुखिया प्रतिनिधि किशुनदेव पण्डित ने घटना की पुष्टि किया है। बताया गया है दो तीन चार बालक नदी में स्नान करने के क्रम में एक डूब मरा। मृतक का जुड़वा भाई कन्हैया कुमार भी साथ ही स्नान के क्रम में कृष्णा कुमार अन्य साथियों से आगे निकल गया। गहरे पानी में घुसने से उसकी मौत हो गयी। शेष साथियों की सूचना पर ग्रामीण गोलबंद हुए और शव को नदी से बाहर निकाला। मृत बालक गुड्डू मांझी का पुत्र बताया गया है। मृतक की माता सबिता देवी का बुरा हाल है। परिवार वालो ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply