Sun. Dec 22nd, 2024
बेतिया पुलिस अंतर्गत मादक पदार्थों की तस्करी और विक्री परवान पर है। रुपये के लिए नशेड़ी कुछ कर गुजरने को तत्पर हैं। जिसके परिणाम स्वरुप शिकारपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 20 में विगत सोमवार को चाकू के प्रहार से एक युवक ने पत्नी और सास को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल पत्नी पिंकी देवी (28 वर्ष) की चिकित्सा के क्रम में मौत हो गई, जबकि घायल सासू मां बासमती देवी अभी चिकित्सारत हैं। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि  हरदिया वार्ड नंबर न 20 में ससुराल में रह रहे एक युवक ने अपनी पत्नी व सास को चाकू से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। पुलिस ने घायल दोनों महिला को चिकित्सार्थ अनुमंडल अस्पताल  भेज दिया। अनुमण्डल अस्पताल के चिकित्स्कों ने दोनों महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए, प्राथमिक उपचारोपरान्त उत्तम चिकित्सा के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। चिकित्सा के क्रम में पति की चाकू से घायल पत्नी पिंकी देवी की मौत मंगलवार को हो गई। थानाध्यक्ष के हवाले से खबर है कि चाकू मारने वाला युवक  राजकुमार साह घटना के बाद पुलिस के भय से घर छोड़कर फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। उन्होंने बताया कि राजकुमार ससुराल हरदिया में रहता था। उसके तीनो बेटे दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते है। पुलिस का कहना है कि रूपए को लेकर उसकी पत्नी व सास ने जब उससे पूछताछ की तब गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी व सास को चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया और घर छोड़कर फरार हो गया। प्रबुद्धजनो का कहना है कि रुपये की बात सही है अलबत्ता नशा के लिए रुपये माँग ने की बात बताई गयी है। उसके परिजनों ने अब तक शिकायत नहीं की है, पुलिस अब घायल बासमती देवी का बयान लिया जा रहा है। बासमती देवी के बयान के आधार पर काण्ड अंकित किया जायेगा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply