मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला दर्शन के दौरान बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव के चलते दो श्रद्धालुओं की मौत के बाद शासन और प्रशासन स्तर पर मंदिर के लिए कॉरिडोर को लेकर गंभीरता से मंथन किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर मथुरा के जिलाधिकारी ने बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद आज सुबह पूर्व अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी व प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम वृंदावन पहुंच गए हैं। बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर टीएफसी के सभागार में बैठक चल रही है। तहसील से नक्शा भी मंगाया गया, जिसे लेकर अधिकारियों के साथ मंथन किया जा रहा है।