Sun. Sep 8th, 2024

रद ट्रेनो के पटरी पर लौट आने के बाद भी यात्रियो को सफर मे राहत नही मिल पा रही है। आए दिन रेलवे पटरियो के काम का हवाला लंबी दूरी के ट्रेनो को रद कर रही है। जिससे हजारो यात्रियो का सफर प्रभावित हो रहा है। रविवार को फिर से रेलवे ने राजनांदगाव व कलमन सेक्शन मे नान इंरलाकिंग कार्य के चलते एक से तीन अगस्त तक 28 ट्रेने अलग अलग तिथियो मे रद कर दिया
फिर रिफंड़ लेने की झंझट
अब फिर से यात्रियो को टिकट का पैसा रिफंड़ लेने और नए ट्रेन मे टिकट खरीदना होगा। बीते पाँच महीने से यह सिलसिला जारी है। इस झंझट से कब निजात यात्रियो को मिल पाएगा यह रेलवे के अधिकारियो को भी मालूम नही है। रद ट्रेनो मे कुछ एक्सप्रेस 15 घंटे के बाद रायपुर से गुजरने वाली थी।

Spread the love

Leave a Reply