Fri. Sep 12th, 2025
पोषण अभियान की सफलता को लेकर सभी विभाग का सहयोग आवश्यक : सूर्य प्रकाश गुप्ता
बेतिया: नरकटियागंज अनुमंडल के गौनाहा प्रखण्ड अंतर्गत आईसीडीएस कार्यालय परिसर में शुक्रवार को पोषण अभियान अंतर्गत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की एक बैठक एसडीओ सूर्य प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पोषण अभियान अंतर्गत सभी विभाग के पदाधिकारी को समन्वय बनाये रखने पर बल दिया। अध्यक्षीय भाषण में एसडीओ ने सभी पदाधिकारियों को सुझाव दिया कि पोषण अभियान को सफल बनाने को प्रत्येक विभाग आईसीडीएस को सहयोग करे। मोटे अनाज सेवन पर उन्होंने बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग के सहयोग से कुपोषण को दूर किया जा सकता है। कुपोषण से गर्भवती, धात्री व किशोरियों को एनीमिया कि बीमारी होती है। इस अवसर पर सीडीपीओ, बीडीओ, चिकित्सा पदाधिकारी, मनरेगा पीओ, सांख्यिकी सहायक, प्रखंड समन्वयक, डाटा ऑपरेटर, सभी पर्यवेक्षिका, सभी सेविका उपस्थित रहे ।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply