रात को नींद में युवक को एक विषैले सर्प ने डंस लिया, युवक की स्थिति गंभीर
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत मैनाटांड़ प्रखण्ड के पूर्वी पकुहवा गांव में घर में सो रहे (निंद्रा में) एक युवक सर्प दंश का शिकार बन गया। युवक के चीखने चिल्लाने पर घर के अन्य परिजन पहुंचे और चिकित्सार्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार उपरांत युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थिति को देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। युवक पकुहवा निवासी हमीद मियां का पुत्र हैदर अली बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हैदर अली अपने घर में सोया था, उसी क्रम में अचानक घर में सांप निकलकर उसे डंस लिया, जहां पर प्राथमिक उपचार उपरांत डॉक्टरों ने उत्तम चिकित्सा के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया