Sat. Sep 13th, 2025

सोमवार को रात के समय अचानक बहुत तेज वर्षा होने के कारण भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शाप दो के मिक्सर तीन और चार के ऊपर के छत टूट  गई हैं। इस कारण एसएमएस दो का उत्पादन प्रभावित हुआ है। इसके मरम्मत का कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया गया हैं। संयंत्र प्रबंधन का प्रयास हैं कि जल्द इसे दुरुस्त कर उत्पादन को सामान्य कर दिया जाए। मिक्सर की टूटे हुए  छत के मरम्मत को लेकर बुधवार 11 सितंबर के प्रथम श्फ्टि से अगले आदेश तक संयंत्र भवन से कोक ओवन जाने वाला रास्ता सामान्य आवागमन के लिए बंद किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply