Sat. Sep 13th, 2025

गणेश जी महाराज के  पुण्यतिथि उत्सव का दो दिवसीय आयोजन गणेश महाराज गुणगान मंडल द्वारा गणेश  मंदिर हुडको में 8 व 9 सितंबर को किया गया। पहले दिन सबेरे गणेश जी  विजय ग्रंथ का पाठ महिलाओ ने किया। लघुरुद्र पाठ चितपावन ब्राहा्रण समाज भिलाई दुर्ग द्वारा कराया गया। शाम को भजन संध्या में महाराष्ट्र ब्राहा्रण जागृति सभा प्रस्तुति दी गई। हारमोनियम पर चैतन्य जोगलेकर तबले पर प्रणव नानूटी ने संगत दी। ब्राहा्रण जागृति सभा के महासचिव प्रशांत देशपांडे उपाध्यक्ष अभय कठाले श्रीकांत सप्रे मौजूद थे। मंदिर के वरिष्ठ वसंत कापरे राजेन्द्र जपे ने बताया कि दूसरे दिन गोपाल काला कीर्तन अनुपमा सिन्नरकर दुर्ग द्वारा किया गया। आखिर में महाप्रसाद बांटा गया।

Spread the love

Leave a Reply