Fri. May 9th, 2025

भिलाई नगर थाना के अंन्तर्गत सेक्टर 6 के खुले मैदान में किए प्लांटेशन को महिला और उसके कुछ साथियो नें उखाड दिया। शिकायत पर पुलिस नें धारा 324,329 के पहत अपराध दर्ज किया है। थाना पुलिस ने बताया कि मामले में सेक्टर 6 सडक न. 13 निवासी तरुण कुमार निहाल उम्र लगभग 47 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसके निवास के सामने बीएसपी के खुले मैदान में संस्था की ओर से 9 व 11 अगस्त को पौधरोपण किया था। जिसमें लगभग 65 पौधे लगाए थे पौधो की सुरक्षा के लिए बांस का घेरा भी बनाया गया। 26 अगस्त को स्ट्रीट में रहने वाली भानु मिली साहू समेत अन्य लोगो ने मिलकर सभी पौधो को उखाड़कर फेक दिया।

Spread the love

Leave a Reply