Tue. Jul 1st, 2025
दर्जनों गांव की अविवाहित कन्या सावन में बाबा भोलेनाथ ही नहीं अपितु मां काली मंदिर में जलाभिषेक कर मनोकामना पूर्ण करती हैं : गरिमादेवी
सुनील कुमार ठाकुर 
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित नगर निगम की महापौर गरिमादेवी सिकारिया ने चनपटिया अंचल क्षेत्र के चुहड़ी बाजार के समीप स्थित काली मां के मंदिर में जलार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ फ़ीता काटकर किया। उल्लेखनीय है कि काली मंदिर से 3 किलोमीटर दूर रामजानकी मन्दिर तालाब से जल लेकर श्रद्धालु काली माता मंदिर में चढ़ाते हैं, जिससे उनकी मन्नत पूरी होती है। उद्घाटन उपरांत सोमवार को आस्था की भीड़ प्रातः काल से सायं काल तक श्रद्धालु स्त्री पुरुष की लगी रही। इस क्रम में श्रीमती सिकारिया ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में सावन महीना में सामान्यतः देवाधिदेव महादेव की उपासना व जलाभिषेक एक सनातन परंपरा है। वहां के श्रद्धालुओं के बुलावे पर चुहड़ी काली मंदिर में पहुंचीं महापौर गरिमा देवी सिकारिया सोमवार को क्षेत्र में दशकों से चली आ रही अनूठी आध्यात्मिक आस्था की साक्षी बनी। लोक मान्यताओं के दृष्टिगत महापौर ने बताया कि आस पास के दर्जनों गांव की अविवाहित कन्या सावन में बाबा भोलेनाथ ही नहीं अपितु मां काली मंदिर में जलाभिषेक कर मनोकामना पूर्ण करती हैं।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply