Tue. Jul 1st, 2025

दुर्ग जिले में प्रचलित राशनकार्डो का नवीनीकरण कार्य सिटीजन एप् और शासकीय उचित मूल्य दुकान के डीलर एप के माध्यम से किया जा रहा था। अब तक लगभग 85 प्रतिशत राशन कार्डधारियों द्वारा अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण करवाया जा चुका है। खाद्य नियंत्रक सीपी दीपांकर के अनुसार शेष बचे 15 प्रतिशत राशनकार्डधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा राशनकार्ड नवीनीकरण की दिनाँक को 15 अगस्त तक के लिए बढ़ाने की अनुमति दी गई हैं। राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य 26 जुलाई सें पुनः प्रारंभ किया गया है। छूटे राशनकार्डधारिया से अपील की गई हैं कि वे 15 अगस्त के पूर्व आवश्यक रुप से अपनें राशनकार्ड का नवीनीकरण करवा ले।

Spread the love

Leave a Reply