Tue. Oct 22nd, 2024

मझौलिया में कृषि आदान वितरण-सह-कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम आयोजित

बेतिया: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर पटना एवं कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 19 जून 2024 को पश्चिम चम्पारण जिला के मझौलिया प्रखण्ड स्थित माधोपुर में फसल विविधीकरण पर पायलट परियोजना अंतर्गत “कृषि आदान वितरण-सह-कृषक वैज्ञानिक संवाद” कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया के जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय भी शामिल हुए। प्रवीण कुमार राय की उपस्थिति में जिला के बैकुंठवा, रुलही एवं सेनुवरिया ग्राम के कृषकों को मक्का, सोयाबीन, मडुआ तथा अरहर के उन्नत बीच वितरित किए गये। परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. संजीव कुमार ने किसानों को सम्बोधित करते हुए उपर्युक्त फसलों की उन्नत खेती की तकनीकों को विस्तारपूर्वक समझाया।

इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह; भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक कुमार एवं डॉ. अभिषेक कुमार दूबे ने बीजोपचार, फसल में रोग एवं कीट प्रबंधन, अंतर फसल प्रणाली, फसलों में दिए जाने वाले उर्वरक की मात्रा जैसे सस्य क्रियाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ.अनुप दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply