विदेशी शराब व बाइक बरामद, एक गिरफ्तार
नौतन पुलिस शराब विक्रेता को भेजा जेल और एक बाइक जप्त
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नौतन थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर सनकहिया माई स्थान के पास 3 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। इस क्रम में पुलिस ने विक्रेता को गिरफ्तार किया है। विक्रेता की एक बाइक भी जप्त की गई है। नौतन थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने टीम अध्यक्ष एसआई उमलेश कुमार के नेतृत्व में शराब बिक्रेता को गिरफ्तार किया। उमलेश कुमार के अनुसार शराब विक्रेता उस्मान मियां पिता सादिक मियां, रामनगर बनकट नवका टोला का निवासी बताया गया है। उस्मान मियां के पास 8पीएम 3 लीटर 60 मिली में विदेशी शराब बरामद किया गया।