बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के मझौलिया प्रखंड स्थित सोमवार अपराह्न फैसिलीटेटर आवास पर सम्पन्न आशा कार्यकर्ताओ की एक बैठक में बीसीएम राजेश कुमार ने चुनाव ड्यूटी के दौरान मझौलिया में आशा कार्यकर्ताओं के कार्यो की प्रशंसा किया। बैठक की अध्यक्षता आशा फेसिलिटेटर शायदा खानम ने की। इस अवसर पर बीसीएम ने कहा कि सर्वे और ड्यूलिस्ट में कोई कोताही नही बरती जायेगी।उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को अतिशीघ्र विभाग की ओर से टैब दिया जायेगा, जिससे सर्वे और टीकाकरण का कार्य सुचारु हो सके। इस बैठक में आशा कार्यकर्ताओं ने समस्याओ को रखा। जिसका निष्पादन आन द स्पॉट किया गया। इस अवसर पर वार्ड 06 की आशा कनक कुमारी, दुर्गा देवी, कांति देवी, ममता कुमारी, जुमेदा खातून, कलिमा खातून, अख्तरी बेगम समेत एक दर्जन आशा कार्यकर्ता उपस्थित रही।
न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन