Thu. Nov 6th, 2025

राष्ट्रीय सामाजिक सेवा कार्य में सदैव 35 साल से अग्रणी रहने वाले सामाजिक संगठन विवेकांनद युवा समिति के तत्वावधान में विगत एक सप्ताह से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा था। इस कड सें व्यापक स्तर पर मतदाता जागरुकता अभ्ज्ञियान सेक्टर 10 हनुमान मंदिर परिसर में संगठन प्रमुख दीपक मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दीपक मिश्रा ने बताया कि चुनाव का पर्व भारत का गर्व है। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत शाम को संगीत हनुमान जी का चालीसा का पाठ करते हुए मौजूद श्रद्धालुओ को मतदान के अधिकार एवं उसके महत्व की जानकारी दी गई। इस अवसर पर मतदाता के जागरुकता वाले स्लोगन सें 100 दीपो का जलाकर मतदाता जागरुकता अभियान परिसर में चलाया गया है।

Spread the love

Leave a Reply