Sun. Sep 14th, 2025
किशनगंज: सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोतीबाग किशनगंज का तीन दिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। उद्घाटन सत्र में नाथून प्रसाद कोषाध्यक्ष का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ सत्र  प्रधानाचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी ने लिया। जिसमें विगत सत्र 2023- 2024 के सबल निर्बल पक्ष पर चर्चा की गई। इसके साथ ही निर्बल पक्ष को सबल बनाने के दृष्टिगत आगामी कार्य योजना बनाई गई। विद्यालय की सभी संचिकाएं अद्यतन की गई।
प्रधानाचार्य श्री तिवारी ने कहा कि हमें जीवन पर्यंत अभ्यास करने की आवश्यकता है।  आचार्यों को वर्ग कक्ष में जाने से पहले पाठ योजना अवश्य तैयार कर अपने साथ ले जाना चाहिए। टॉपिक से सम्बंधित चार्ट/ टी .एल .एम. /प्रोजेक्ट / अन्य शिक्षण सामग्री को ले जाना आवश्यक है। जिससे बच्चों का मस्तिष्क मनोवैज्ञानिक व तर्कात्मक विकास की ओर अग्रसर हो सके। आचार्यगण विद्या भारती के दायित्व के अनुरुप अपने- 2 विभाग को गुणवतापूर्ण ढंग से विकसित करें। हमारी कक्षा व्यवस्था एवं पठन पाठन कार्य सर्वश्रेष्ठ कैसे बनें, हम इसके लिए क्या-क्या कर सकते हैं, इसके दृष्टिगत योजना बनी। विद्यार्थियों को पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन का कैसे अधिकाधिक प्रयोग कर कक्षा कक्ष में विषय को सुगम सरल व रोचक बना सकते है…? इस पर गहनता पूर्वक चर्चा कर कार्ययोजना बनी। हमारा विद्यालय सर्वश्रेष्ठ कैसे बने ? इसे ध्यान में रखकर योजनाएं बनी तथा योजना के शत् प्रतिशत अनुपालन पर विचार किया गया। इस अवसर पर सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply