Thu. Dec 25th, 2025

भिलाई सिंधी ब्रादर मंडल के पदाधिकारियो की बैठक संपन्न हुआ। जिस बैठक में इस साल भी होली मिलन समारोह आनंद प्रसन्नता से मनाने का फ़ैसला  लिया गया। इस दौरान होलिका दहन प्रसाद वितरण फैंसी डेªस होली के गीत गायन हाउजी पुरुस्कार वितरण सभी सदस्यो के लिए सिंधी समाज की प्रसिद्ध मिठाई की व्यावस्था भी भी की जाएगी। रामकुमार राजकुमार खटवानी उद्धव दास दावड़ा, मनोहर, राकेश, नागदेव , हरीश, नरेन्द्र आदि मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply