इस साल कई बडी फिल्में दर्शको के बीच आने वाली है। जिसमें पुष्पा 2 भी शामिल है। पुष्पा बाँक्स आँफिस पर ब्लाॅकबस्टर रही थी। इसके बाद से ही दर्शक इसकी दुसरी किस्त की राह देख रहे थे और अब आखिरकार यह इंतजार खत्म होने वाले हैं हाल ही में फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना ने फिल्म और इसमे अपनी भूमिका पर बात की पुष्पा में अंल्लू अर्जुन के स्टाइल से लेकर उनके डायलाॅग भी लोगो की जुबान पर चढ़ गए थे। फिल्म नें ताबडतोड कमाई की थी। 170 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म नें बाॅक्स आँफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। यह फिल्म हिन्दी मे भी 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई थी।