बहला फुसलाकर नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले कि खिलाफ पुलिस नें जुर्म दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस नें उडिसा से गिरफ्तार कर लाई है। जेवरा सिरसा पुलिस ने बताया कि 16 साल की नाबालिग मजदूरी करती थी। करीहडीह निवासी हनुमंत भी 3 साल से मजदूरी करता था। आरोपी मूलतः उडिसा का रहने वाला हैं। नाबालिक को प्रम जाल मं फंसाकर 5 मार्च को अपने साथ भगाकर लेकर गया। शिकायत परिजन ने पुलिस में किया। पुलिस ने भिलाई दुर्ग रायपुर महासमुद्र में नाबालिक की खोजबीन शुरु की मोबइल लोकेशन व अन्य सूत्रो से पुलिस को पता चला कि आरोपी हनुमंत उडिसा में अपने धर पर है। पुलिस की टीम उसे उडिसा पहुंची और पकड़कर लाई।