नरकटियागंज : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर पुलिस अंचल के मटियरिया थाना क्षेत्र स्थित दहेज़ उत्पीड़न मामले में हौदा-डुमरा गांव में कमरुल अंसारी के पुत्र एजाज अंसारी के घर पर मंगलवार को इश्तेहार चिपकाया। सनद रहे कि वर्ष 2022 में एक महिला ने पति पर दहेज उत्पीड़न को लेकर कांड संख्या 91/22 दर्ज किया। उपर्युक्त अभियुक्त कोर्ट में हाजिर नहीं हो सका जिसके कारण उसके घर पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर इश्तेहार चिपकाया। मटियरिया थाना के एसआई सुबोध कुमार ने बताया कि इश्तेहार चिपकाने के बाद भी अगर अभियुक्त हाजिर नहीं होगा, तो शीघ्र घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।