पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत लौरिया प्रखण्ड क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से मंगलवार को एक 13 महीने के अबोध की मौत हो गई। हालाकि कन्या शिशु के नाना ने आस लगाकर लौरिया अस्पताल पहुंचे कि शायद कहीं अबोध जिंदा रहे, लेकिन चिकित्सकों ने कन्या शिशु को मृत घोषित कर दिया।
विदित हो कि दनियाल परसौना पंचायत के पिपरा गांव के अजीम खां की पुत्री सानिया का ननिहाल भी उसी गांव में है। वह अपने नाना के दरवाजे पर खेलने के क्रम में सरसो लदे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई। जिससे अबोध की घटना स्थल पर प्राण पखेरु उड़ गए। उधर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। इधर पुलिस ने अबोध का शव पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया और पोस्टमॉर्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।
इस बाबत मृतका के नाना हसमुद्दीन ने बताया कि उसकी पुत्री शमा परवीन का निकाह गांव के ही अजीम खां से हुई है। दामाद दुबई में रहकर काम करते हैं, जिसके कारण कारण बेटी अपनी पुत्री के साथ मायका में रहती है। मंगलवार की पूर्वाह्न लगभग दस बजे दरवाजा पर खेलने के क्रम में ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। जिससे 13 महीने की अबोध की मौत हो गई। इधर बच्चे की मां अपनी अबोध पुत्री की मौत के सदमा से बेहोश हो जा रही है। परिजन उसे बार बार ढाढस बंधा रहे हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मृतका के परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली की पहचान करने में लगी है। जिससे उसे जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया जा सके।
Post Views: 74