बाइक सवार दोनों युवक के बड़हरवा से बारात जाने के क्रम हुई दुर्घटना
नरकटियागंज : अनुमंडल के मटियरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा पुल पर बाइक चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को ठोक दिया। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना की बावत थानाध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग 7:30 बजे बुलेट बाइक पर बड़हरवा गांव निवासी स्व.बालदेव महतो के पुत्र मनोज महतो व बृजा यादव का पुत्र शिवपूजन यादव बड़हरवा से सेमरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सौराहा बारात जाने के क्रम में सोनबरसा पुल पर ट्रैक्टर ट्रॉली पर सरसों का बोझा लादकर खड़ा किया गया था। विपरीत दिशा से आ रहे बाइक की रोशनी से बुलेट सवार बाइक चालक का आंख चौंध जाने से बाइक चालक ने ट्राली में ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीरतः घायल हो गए, तथा दोनों का पैर टूट गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवको को इलाज के लिए रामनगर अस्पताल भेजा गया, जहां से डॉक्टर ने दोनों युवकों का प्राथमिक उपचार उपरांत जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। दोनों घायल युवकों की स्थिति अब भी चिंतनीय बनी हुई है।
Post Views: 85