मनोज राउत हत्या काण्ड में श्रीनगर पुजहां थाना की पुलिस अनुसंधान में जुटी
बेतिया: बेतिया पुलिस के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पूजहां दलित बस्ती में सोमवार की सुबह मनोज राउत हत्या मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। श्रीनगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतक मनोज राउत की पत्नी मीरा देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति मनोज राउत फुआ के घर मच्छरगांवा रविवार की शाम छठियार में गए। इधर सोमवार की प्रातः सुबह 3 बजे मनोज राउत का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची श्रीनगर पूजहां थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। हालाकि उपरीक्त मामला में अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।