Wed. Feb 5th, 2025

 

पशु स्वास्थ्य शिविर सह टीकाकरण एवं पशु रोग जागरूकता कार्यक्रम

पशु स्वास्थ्य संवर्धन से गरीबी और भुखमरी निवारकी पहल प्रशंसनीय 

पटना/बक्सर: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना एवं अटारी, पटना का पशु स्वास्थ्य शिविर सह टीकाकरण एवं पशु रोग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बक्सर के छोटका ढकाईच गांव में किया गया। उपर्युक्त कार्यक्रम का आयोजन “नवीन तकनीकी हस्तक्षेप द्वारा शून्य भूख तथा शून्य प्रोद्योगिकी अंतर गाँव का विकास” परियोजना अंतर्गत किया गया। इस पशु स्वास्थ्य शिविर में लगभग 100 किसान ने पशुओं की चिकित्सा कराया। जिनमें 100 से अधिक भेड़ें, 100 से अधिक बकरियाँ और गाय शामिल हैं।

वैज्ञानिकों ने टीकाकरण के साथ-साथ आम तौर पर होने वाली कई बीमारियों चिकित्सा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। पीपीआर, एफएमडी, लंगड़ा रोग एवं एचएस का टीकाकरण किया गया। किसानों को कृमिनाशक और अन्य सामान्य दवाएँ भी प्रदान की गईं। परियोजना अंतर्गत सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता प्रदान की गई और किसानों को प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स प्रदान किया गया। पशुओं में आम तौर पर देखे जाने वाले पशु विकारों में अपच, रिपीट ब्रीडिंग, एनेस्ट्रस, थनैला, दस्त, अन्तः और बाह्य परजीवी का संक्रमण शामिल है। उपर्युक्त कार्यक्रम में डॉ. ज्योति कुमार, डॉ. प्रज्ञा भदौरिया, डॉ. अनिर्बान मुखर्जी, डॉ. अमित राज व अन्य शामिल हुए।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply