भिलाई निगम नें शहर में टैक्स वसूली करने वाली एजेंसी मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड को गलत गणना कर नोटिस जारी किया है। भवन के संपति कर का गणना गलत किए जाने के मामले में एजेंसी सें स्पष्टीकरण मांगा गया है। करीब 4 लाख 1 हजार 851 रुपएं अधिरोपित कर एजेंसी से वसूली के लिए नोटिस जारी किया है। स्व विवरण फार्म में गणना की दर गलत बताई गई थी।