Mon. Sep 15th, 2025

 

 

नरकटियागंज : गरमा फसल को बढ़ावा देने के लिए मूंग, उरद एवं ढैंचा का बीज किसानों को अनुदानित मूल्य पर सुलभ कराया जाएगा। इसकी प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। मूंग बीज का कुछ आवंटन प्राप्त हो चुका है। इसका वितरण किसानों में शीघ्र ही कर जाएगी। उपर्युक्त जानकारी शुक्रवार को किसान भवन की आयोजित बैठक के क्रम में बीएओ अमरनाथ ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में मसूर, गेहूं, सरसो, मटर फसलों की कटनी के बाद खेत खाली हो जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में किसान चाहे तो धान की खेती से पहले मूंग, उरद एवं ढैंचा की पैदावार कर सकते है। इससे खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ने के साथ मूंग, उडद से दाल की प्राप्ति होगी। बैठक में बीएओ ने बताया कि अभी मात्र 18 क्विंटल मूंग बीज का आवंटन मिला है। कुछ और बीज आने वाला है। बीज आते ही वितरण प्रारम्भ कर दिया जायेगा । उन्होंने सलाहकारों एवं समन्वयकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत से केसीसी के लिए कम से कम चालीस चालीस किसानों से आवेदन स्वीकार करें। बीएओ ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों के केवाईसी के लिए पंचायतवार रोस्टर तैयार कर लिया गया है। 24 फरवरी 24 तक पंचायतवार जावीएकैंप लगाकर किसानों का केवाईसी कर लिया जाएगा। बैठक में बीएओ ने वर्मी कंपोस्ट टीथ से संबंधित बाउचर जमा कराने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में 6 किसानों ने वर्मी टीथ बनाया हैं।बैठक में कृषि समन्वयक पूणेंदु कुमार,गोपालजी प्रसाद,साजिद अंसारी,किसान सलाहकार अनिल कुमार, मूरत साह ,आदित्य प्रकाश,अरविंद कुमार,सोनू तिवारी, संजय कुमार आदि अन्य उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply