Mon. Sep 15th, 2025

प्राथमिकी दर्ज अनुसंधान में जुटी पुलिस 

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के सेनवरिया पंचायत इन दिनों सुर्खियों में है। विगत दिनों प्रेमी-प्रेमिका के 5 माह के गर्भपात कराने की खबर ठंढ़ी नही हुई है कि सेनवरिया पंचायत में दूसरी सनसनी खेज घटना उजागर हुई है। बताया गया है कि सेनवरिया पंचायत की एक युवती के मंगेतर ने विवाह पूर्व उसका गर्भपात कराकर सुगौली लाकर छोड़ दिया, जब परिजनों को इसकी सूचना मिली तो परिजन युवती को मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने युवती की चिंताजनक स्थिति देखकर जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। चिकित्सा के क्रम में जीएमसीएच में  अविवाहित युवती की मौत हो गई। इस बाबत मृतका की माँ ने चार को
प्राथमिकी अभियुक्त बनाया है। इस बाबत थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि
मृतका की मां ने आवेदन देकर पूर्वी चम्पारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित कोबेया गांव निवासी विकास साह सहित अन्य को नामजद करते हुए एफआईआर किया है। थानाध्यक्ष के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस उपर्युक्त मामला मे अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। मृतका का विवाह कोबेया हरसिद्धि निवासी विकास साह संग तय बताई गई है। विवाह पूर्व दोनों के सम्बंध रहे, पहले दोनों रिलेशनशिप में रहने से मृतका गर्भवती हो गई तथा लोक लाज के डर से मंगेतर ने गर्भपात करा दिया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply