Wed. Feb 5th, 2025

श्रद्धा और सम्मान के समर्पित दर्पण में दिखा, भारत-नेपाल, सम्बंध की सशक्तता

वाल्मीकिनगर : पश्चिम चम्पारण जिला में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष ने एक नेपाली महिला को अंग वस्त्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया है। उपर्युक्त कार्य 75 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित थाना परिसर में नेपाल एपीएफ के एएसआई सुरेश केसी और अन्य जवान के अलावा  नेपाल मीडिया के रंगु उपाध्याय और सैकड़ो गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने किया। सम्मानित महिला पड़ोसी देश नेपाल के रुपौलिया छिवनी, सुस्ता के वार्ड नंबर 1 निवासी हरि भट्टराई की वृद्ध माता धर्मदासी भट्टराई बताई गई है। उनके समाजसेवा के क्षेत्र में अच्छे कार्य को लेकर वाल्मीकि नगर के थानाध्यक्ष ने अंगवस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया। थानाध्यक्ष के इस कदम से भारत-नेपाल के सशक्त सम्बंध की प्रतिबिंब परिलक्षित हुई है। भारत नेपाल के आपसी सूझबूझ, श्रद्धा एवं सम्मान का परिचायक है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply