दुर्ग नगर पालिक निगम को दो नई जेसीबी व तीन चैन माउंटेन मशीन मिली है। महापौर धीरज बाकलीवाल आयुक्त लोकेश चन्द्राकर सहायक अभियंता व भवन अधिकारी गिरीश दीवान जितेन्द्र समैया ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। पहले निगम में केवल पांच ही जेसीबी थे। महापौर ने बताया की निगम क्षेत्रो के बडे पैमाने में कार्य को देखते हुए पांच जेसीबी से शहर के विकास कार्यो एवं सफाई कार्य में परेशानी आती थी। अब और दो नई जेसीबी क्रय करने से शहर में झाडियो की कटाई जमीन की लेवल करना नाला सफाई करने में सहयोग मिले।