इस्पात संयत्र द्वारा 6फरवरी सें 10 फरवरी तक बोकारो में एसपीएसबी अंतर इस्पात संयत्र फुटबाँल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस फुटबाँल प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र के टीम भी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये पंत स्टेडियम सेक्टर 1 के फुटबाॅल ग्राउंड में 18 और 19 जनवरी को दोपहर लगभग 3 बजे के आस पास चयन स्पर्धा आयोजित किया गया है।