नेवई थाना के आसपास पप्पू यादव हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी मंगल देवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने 6 दोस्तो के साथ मिलकर इकलौते युवक को मार पीटकर अधमरा कर दिया था। बाद में इलाज के समय उसके मृत्यु हो गई पुलिस नें धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन मुख्य आरोपी मंगल घटना के बाद सें फरार रहा था। थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि घटना 25 नवंबर को शाम लगभग 8 बजे टंकी मरोदा के कल्याणी शीतला मंदिर के पास का है। मामले में 6 अन्य आरोपी हरीश साहू ओकार महार करन उर्फ दादू देवार करण मांझी दीवान देवार और लीलाधर को पहले ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।