रसमड़ा स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव में स्कूल के बच्चो नें छत्तीसगढ़ संस्कृति राजस्थानी गुजराती सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आरती गौरव खिलेश्वारी पायल शर्मा प्रेरणा नेहा रंजन अनामिका वैष्णव प्रतिमा कल्पना मानसी अभिषेक मुस्कान युवराज जीत श्रेया आदी छात्रो ने नृत्य प्रतियोगिताओं में भांग लिया। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर प्रमुख रुप से मौजूद थे। िशक्षकाओ द्वारा अपने अपने क्लास की प्रगति पुस्तिका दिखाई गई। चन्द्राकर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। कला एवं विकास होते ै। और इसी प्रकार बच्चो बडे कार्यक्रमयो में भाग लेते है।