भारत गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित जैन आर्यिका सौभाग्यमती माता का ससंघ मंगल पद विहार इतवार को भिलाई सेक्टर 6 मंदिर से विधुत नगर दुर्ग के दिगंबर जैन मंदिर के लिए हुआ। समाज के लोगो ने माताजी का पाद प्रक्षालन हुआ। मंगल गान और आरती की सौभाग्यवती माता ने सभी भक्तो को अशीर्वाद दिया। उन्होने कहा कि साधु संतो का जहां वास होता है। वह स्थान आनंद और खुशियो से भर जाता है।